हैवी ब्रेस्ट पर साड़ी संग कैरी करें अवनीत कौर के ये हॉट ब्लाउज


By Priyam Kumari26, Nov 2024 11:40 AMjagran.com

यंग एक्ट्रेस अवनीत कौर

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अवनीत कौर को आज हर कोई जानता है। कम उम्र में ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। अवनीत कौर अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं।

अवनीत कौर की दिलकश अदाएं

यंग एक्ट्रेस अवनीत कौर का ड्रेसिंग सेंस बेहद कमाल का है। एक्ट्रेस के पास वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट्स का शानदार कलेक्शन है। आज हम आपको उनके हॉट ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो हैवी ब्रेस्ट पर खूब जचेंगे।

ट्यूब ब्लाउज

ब्लू कलर के शिमरी ट्यूब ब्लाउज में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं। आप भी इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को साड़ी के साथ पेयर करके बोल्ड दिख सकती हैं।

डोरी ब्लाउज

डोरी ब्लाउज का फैशन काफी समय से चला आ रहा है और ये डिजाइन कभी पुराना नहीं होता है। आप भी अपने लुक्स से महफिल की लाइमलाइट चुराना चाहती हैं, तो स्लीवलेस डोरी ब्लाउज को जरूर ट्राई करें।

हॉल्टर नेक ब्लाउज

इस हॉल्टर नेक ब्लाउज में अवनीत कौर काफी स्टाइलिश लुक दे रही हैं। यंग गर्ल्स आप ब्लाउज डिजाइन सर्च कर रही हैं, तो एक्ट्रेस के इस हॉट ब्लाउज को ट्राई करना ना भूलें।

डीप वी नेक ब्लाउज

कर्वी फिगर वाली गर्ल्स के ऊपर डीप वी नेक ब्लाउज खूब जचता है। अगर आपकी भी है कर्वी फिगर और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ऐसे ब्लाउज को साड़ी के साथ जरूर कैरी करें।

गोटा पट्टी ब्लाउज

अगर आप साड़ी के साथ डिफरेंट डिजाइन का ब्लाउज ट्राई करना चाहती हैं, तो आप गोटा पट्टी स्टाइल में ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ काफी अच्छे लगते हैं।

ब्रालेट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

सेसी लुक पाने के लिए आप हैवी साड़ी के साथ ऐसे ब्रालेट पैटर्न के ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट पर खूब जचते हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@avneetkaur_13)