कुकर में झटपट बनाएं ये स्वादिष्ट डेजर्ट, सब करेंगे तारीफ


By Lakshita Negi25, Nov 2024 08:00 PMjagran.com

मीठा खाने की क्रेविंग

क्या आपको भी अचानक से मीठा खाने की क्रेविंग होती हैं? अगर हां तो आज हम आपको कुछ ऐसी रेसिपी बताएंगे जिनको आप आसानी से घर पर बनाकर खा सकते हैं। बाजार से भी ज्यादा टेस्टी डेजर्ट को आप आसानी से चुटकियों में कुकर की मदद से बनाकर खा सकते हैं। कम सामग्री और बिना ओवन के इन स्वादिष्ट डिशेज को बनाना सीखें।

सूजी का केक

सूजी का केक बहुत टेस्टी और झटपट बन जाने वाली रेसिपी हैं। इसे बनाने के लिए आपको सूजी, चीनी, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और दूध की जरूरत पड़ेगी। इसका बैटर तैयार करते कुकर में बिना ओवन के फ्लफी केक बनाकर खाएं।

चॉकलेट कप केक

चॉकलेट कप केक को भी बिना ओवन के आप आसानी से कुकर में बनाकर खा सकते हैं। यह बिलकुल बाजार वाले केक की तरह ही बनेंगे और आपके घर वालों को भी बहुत पसंद आएंगे।

केरेमल कस्टर्ड

यह एक फेमस डेजर्ट रेसिपी है जिसे खाने के लिए अब आपको बाजार नहीं जाना पड़ेगा। इसे प्रेशर कुकर में आसानी से घर पर बनाकर इंजॉय कर सकते हैं। यह न केवल स्वाद में लाजवाब होगा बल्कि इसे आप बार-बार बनाकर खाएंगे।

चॉकलेट केक

घर पर किसी के बर्थडे या किसी खास मौके पर आप इसे कुकर में बना सकते हैं। यह केक बिलकुल परफेक्ट रेसिपी है जो घर के हर सदस्य को खूब पसंद आएगी। यह बहुत सॉफ्ट और टेस्टी बनती है।

किसी भी खास मौके पर करें इंजॉय

इन केक को आप कुकर में बनाकर किसी भी वक्त खा सकते हैं। यह न केवल खाने में लजीज होंगी बल्कि आपके खुशी के पलों को और खास बनाएंगी। परिवार वालों को छोटी-छोटी खुशियां देने के लिए भी आप इनको बनाकर दे सकते हैं। यह हर किसी को काफी पसंद आएंगी।

इन डेजर्ट को आप भी बनाकर ट्राई करें और अपनी क्रेविंग को कम करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com