यंग गर्ल्स सैफ अली खान की बेटी के इन आउटफिट्स को करें कॉपी


By Priyam Kumari30, Jul 2025 12:00 PMjagran.com

Saif Ali Khan की बेटी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में हैं।

Sara Ali Khan के लुक्स

सारा अली खान का स्टाइल और फैशन दोनों कमाल का है। वह अपने हर ग्लैमरस लुक्स से यंग गर्ल्स को इंस्पायर करती हैं।

यंग गर्ल्स के लिए स्टाइल टिप्स

यदि आप हर मौके पर खास दिखना चाहती हैं, तो सारा के इन आउटफिट्स से आइडिया ले सकती हैं।

कोट और पैंट

सारा व्हाइट कोट और पैंट में बॉसी लुक दे रही हैं। ऐसी ड्रेस ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए एकदम बेस्ट है।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

यंग गर्ल्स डेट पर पार्टनर को इंप्रेस करना चाहती हैं, तो सारा जैसी ऑफ शोल्डर ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ हाई पोनीटेल या मेसी बन बनाएं।

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

यंग गर्ल्स हर मौके पर सादगी से सबका दिल जीतने के लिए साड़ी पहनना पसंद करती हैं। आप भी ऐसी फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी अपने वॉडरोब में शामिल करें।

थाई स्लिट गाउन

ऑफिस इवेंट में सबका ध्यान खींचने के लिए थाई स्लिट गाउन कैरी करें। यह आपके लुक को स्टाइलिश और हॉट बना देगा।

पर्ल वर्क लहंगा

घर के पार्टी या फंक्शन में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह के पर्ल वर्क लहंगा से आइडिया लें।

सारा अली की इन ड्रेसेज में यंग गर्ल्स शानदार लगेंगी। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@saraalikhan95)