सब टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो एफआईआर को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। इस शो ने सालों तक लोगों का दिल जीता है।
एफ आई आर सब टीवी का बेस्ट कॉमेडी शो रहा है। शो के कलाकारों ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है।
आज हम आपको इस शो के कलाकारों के बारे में बताएंगे, कि अब शो की कास्ट कैसी दिखती है। तो चलिए देखते हैं-
शो में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम कविता कौशिक है। कविता आज भी काफी खूबसूरत हैं।
टूटी-फूटी इंग्लिश बोलने वाले गोपी का असली नाम गोपी भल्ला है। एक्टर के किरदार को लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार दिया है।
शो में गुलगुले के किरदार को निभाने वाले एक्टर का नाम कीकू शारदा है। कीकू ने कई शो में काम किया है और पॉपुलैरिटी हासिल की है।
एफआईआर में बिल्लू का किरदार निभाने वाले एक्टर संदीप आनंद ने भी इस शो से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है।
चंद्रमुखी और बजरंग पांडे की जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते थे। बजरंग पांडे का किरदार निभाने वाले एक्टर हैं आमिर अली।