भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत का आज 40 वां जन्मदिन है।
2007 टी 20 विश्व कप में श्रीसंत ही थे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर उसे हार का सामना कराया।
श्रीसंत ही थे, जिन्होंने जोगिंदर शर्मा की गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज मिसबाह उल हक का कैच लपक भारत को जीत दिलाई थी।
क्रिकेट की दुनिया में चमकते इस सितारे को ऐसी नजर लगी, जो क्रिकेट की दुनिया से हमेशा के लिए डूब गया।
साल 2013 में श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे और उन्हें BCCI ने उन्हें बैन कर दिया।
सितंबर 2020 में श्रीसंत की क्रिकेट के मैदान में वापसी हुई लेकिन तब तक वह अपनी रफ्तार और धार दोनों खो चुके थे।
आईपीएल की नीलामी में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा, अतं में 9 मार्च 2022 को श्रीसंत ने सन्यास की घोषणा कर दी।