47 की उम्र में भी लगेंगी संतूर मॉम, जब पहनकर निकलेंगी Anupama जैसी साड़ियां


By Priyam Kumari14, Jan 2025 10:46 AMjagran.com

अनुपमा फेम Rupali Ganguly

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सीरियल अनुपमा से घर-घर में अपनी खास पहचान हासिल कर ली है। 47 की उम्र में भी एक्ट्रेस अपने लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Anupama की स्टाइलिश साड़ियां

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन एक्ट्रेस हर आउटफिट में काफी स्टाइलिश नजर आती हैं। आज हम आपको उनके साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

सीधे पल्ले की साड़ी

अगर आप अपने साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बनान चाहती हैं, तो आप अनुपमा की तरह ही सिल्क साड़ी को सीधे पल्ले के साथ पहन सकती हैं।

बांधनी सिल्क साड़ी

47 प्लस महिलाओं पर बांधनी साड़ी खूब जचती हैं। आप इस बॉटल ग्रीन कलर की बांधनी सिल्क साड़ी को स्टाइल करके तारीफें बटोर सकती हैं।

बनारसी सिल्क साड़ी

ट्रेडिशनल साड़ी के बिना फेस्टिव सीजन कंप्लीट नहीं होता है। आप घर के किसी फंक्शन में रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो अनुपमा जैसी बनारसी सिल्क साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं।

हैवी बॉर्डर साड़ी

आप शादी या किसी फंक्शन के लिए हैवी बॉर्डर साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी लुक की शोभा बढ़ा देती हैं।

जरदोजी वर्क साड़ी

रूपाली रेड कलर की जरदोजी वर्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी को आप अपने वॉडरोब में शामिल करें।

सीक्वेन साड़ी

ब्लैक-गोल्डन सीक्वेन साड़ी में रूपाली काफी गॉर्जियस लग रही हैं। पार्टी के लिए आप ऐसी साड़ी चुनें। आप लुक को कंप्लीट करने के लिए फुल स्लीव ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@rupaliganguly)