दिखना है ग्लैमरस, ट्राई करें Priyanka की बोल्ड ड्रेसेज


By Akshara Verma02, Feb 2025 10:00 AMjagran.com

Priyanka की बोल्ड ड्रेसेज

क्या आप कॉकटेल पार्टी या क्लब पार्टी में स्टाइलिश और बोल्ड ड्रेसेज की तलाश कर रही हैं? तो चिंता न करें आज हम आपको Priyanka Choudhary की कुछ स्टनिंग बोल्ड ड्रेसेज दिखाएंगे।

कोर्सेट बॉडीकॉन ड्रेस

इस ड्रेस के साथ ब्लैक पेंसिल हील्स कैरी करके बैचलर पार्टी में आप अपना जलवा बिखेर सकती हैं। यह आपके लुक को क्लासी बनाएगा।

क्लासी पिंक ड्रेस

क्लब पार्टी में आप ऐसी ड्रेस को चंकी ज्वैलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह आपकी पर्सनैलिटी को पार्टी में बेहद क्लासी दिखाएगा।

स्टाइलिश शिमरी ड्रेस

पार्टीज में कुल दिखने के लिए आप ड्रेस के साथ ओवरसाइज कोट कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने आउटफिट के साथ स्टाइलिश इयररिंग्स पहने हैं।

शिमरी बॉडीकॉन गाउन

बहन की बैचलर पार्टी में आप एक्ट्रेस की शिमरी बॉडीकॉन गाउन पहनकर बोल्ड लुक ले सकती हैं। इसके साथ पर्ल के इयररिंग्स आपको काफी एलिगेंट लुक देंगे।

ऑफ शोल्डर सिजलिंग ड्रेस

अगर आप बैचलर पार्टी की सुर्खियों में बने रहना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की यह ड्रेस आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यह आपकी फिगर को भी काफी अच्छा लुक देगी।

बैकलेस ड्रेस

आप इस बेकलेस ड्रेस को बोल्ड लुक लेने के लिए पहन सकती हैं। इस ड्रेस पर लॉन्ग इयरिंग्स काफी सुंदर लुक देंगे।

यूनिक एंड स्टाइलिश ड्रेस

ड्रेस का लुक काफी यूनिक और देखने में ही बेहद अट्रैक्टिव है। एक्ट्रेस इस ड्रेस में काफी एलिगेंट और स्टनिंग लग रही हैं। आप लॉन्ग कोट के साथ कैरी करके लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@priyankachaharchoudhary)