हर फंक्शन में चार चांद लगा देंगे Rupali Ganguly के एथनिक लुक्स


By Shradha Upadhyay19, Jan 2024 11:00 AMjagran.com

टीवी की अनुपमा

टीवी पर अनुपमा के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली रुपाली गांगुली इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं। आज उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं।

स्टाइलिंग टिप्स

अभिनेत्री का हर लुक बेहद स्टाइलिश और यूनिक होता है। ऐसे में आज हम आपको उनके एथनिक ऑउटफिट का शानदार कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

श्रग साड़ी लुक

रुपाली ने लाइट कलर की फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी साड़ी के साथ मैचिंग श्रग से खुद को स्टाइलिश लुक दिया है। जो कि हर फंक्शन में जचेंगा।

काफ्तान ड्रेस

इस तरह की काफ्तान ड्रेस इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप किसी भी छोटे फंक्शन में इसे कैरी करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

रफल साड़ी

आजकल रफल साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में अनुपमा की इस व्हाइट रफल साड़ी हेवी वर्क फ्रिल ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।

सिल्क लहंगे

इस तरह के रेड व्हाइट लहंगे पूजापाठ में एकदम ट्रेडिशनल लुक देते हैं। इसके साथ सिल्क दुप्पट्टे लुक में चार चांद लगा देते हैं।

अनारकली सूट

अनारकली सूट भी आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। ये बेहद क्लासी और ब्यूटीफुल लुक देते हैं।

गोटा वर्क लहंगा

आप चाहे तो मेहंदी या संगीत सेरेमनी में रुपाली की तरह इस तरह के गोटा वर्क सिंपल लहंगे को कॉपी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ