आजकल प्लेन साड़ियां और हेवी वर्क ब्लाउज काफी चलन में हैं। ऐसे में आप भी ट्रेंड फॉलो करते हुए दिव्या अग्रवाल के इन बोल्ड ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।
आप अपनी किसी भी साड़ी के साथ इस तरह से वी नेक वेलवेट ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। चाहे तो उसके नेक पर एक्ट्रेस की जैसे साड़ी की लेस और बॉटम में टसल लगवा लें।
आप अपने किसी भी प्लेन साड़ी या लहंगे के साथ इस तरह का कौड़ी ब्लाउज मार्केट से खरीद या बनवा सकती हैं। ये काफी हॉट लुक देते हैं।
इन दिनों मार्केट में इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज काफी मिल रहे हैं। ऐसे में आप अपने साड़ी या लहंगे के साथ इन्हें भी पहन कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
आप यदि खुद को प्लेन साड़ी में भी बोल्ड लुक देना चाहती हैं। तो इस तरह का हाल्टर नेक ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है।
प्लेन साड़ियों के साथ इस तरह के हेवी वर्क सेक्विन वर्क ब्लाउज भी बेहद खूबसूरत लुक देते हैं।
इस विंटर आप इस तरह के क्रोशिया ब्लाउज को अपनी किसी सिंपल साड़ी के साथ कैरी करके खुद को किलर लुक दे सकती हैं।
सिंपल और अट्रैक्टिव लुक के लिए इस तरह के जीरो नेक ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के साथ जंचते हैं। ये डिजाइन हमेशा ट्रेंड में भी रहता है।