अक्सर लोग अपने घरों में लड्डू गोपाल को रखकर पूजा करते हैं। आइए जानते हैं कि गोपाल जी को घर में रखने के लिए किन नियमों का पालन करना चाहिए?
रोज सुबह स्नान करके पूजा-पाठ करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। ऐसा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां भी दूर होने लगती हैं।
घर में लड्डू गोपाल की 1 मूर्ति रखना शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्र में एक से अधिक मूर्ति रखने की मनाही है।
घर के रखे लड्डू गोपाल को रोजाना स्नान कराने के बाद साफ वस्त्र धारण कराना चाहिए। ऐसा करने से लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं।
लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद भोग लगाना चाहिए। भोग में सात्विक भोजन का उपयोग करना चाहिए।
लड्डू गोपाल को भोग लगाने के बाद उनकी आरती उतारें। इसके अलावा, शाम के समय भी पूजा-आरती करें।
घर में रखे लड्डू गोपाल को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। अगर आप कहीं घर से बाहर जा रहे हैं, तो लड्डू गोपाल को भी साफ ले जाएं।
घर में लड्डू गोपाल को रखने के बाद इन नियमों का पालन करने से परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
घर में देवी-देवताओं की मूर्ति को रखने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ