अक्सर लोग रुद्राक्ष की माला धारण करते हैं। इससे कई परेशानियां दूर होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि रुद्राक्ष धारण करते समय किन नियमों का पालन करना चाहिए?
रुद्राक्ष धारण करने से भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है। इसके साथ ही, जीवन में आने वाले संकट भी दूर होने लगते हैं।
रुद्राक्ष को धारण करते समय कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। ऐसा करने से रुद्राक्ष अशुद्ध नहीं होती है और पहनने का पूरा लाभ मिलता है।
रुद्राक्ष धारण करते समय ॐ ह्रीं हुं नमः मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे व्यक्ति के सारे पाप दूर होने लगते हैं और जीवन में खुशहाली आती है।
इसे धारण करने के बाद श्मशान घाट और नवजात शिशु के जन्म स्थान पर नहीं जाना चाहिए। इन जगहों पर रुद्राक्ष पहनने से इसकी क्षमता कम होने लगती है।
रुद्राक्ष को बेहद पवित्र माना जाता है। इस माला को पहनने के बाद मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इसे खाने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है। इसके साथ ही, व्यक्ति को रात में अच्छा नींद आती है।
रुद्राक्ष की माला धारण करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है। पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को तनाव का सामना नहीं करना पड़ता है।
माला धारण करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ