रुद्राक्ष पहनकर न करें ये 6 गलतियां


By Akanksha Jain08, Apr 2024 01:12 PMjagran.com

भगवान शिव का प्रिय रुद्राक्ष

रुद्राक्ष को भगवान शिव का अंश माना गया है। कहा जाता है कि जो लोग रुद्राक्ष धारण करते हैं, उनके ऊपर भगवान शिव की विशेष कृपा बरसती है।

रुद्राक्ष पहनकर न करें ये गलतियां

अगर आप भी रुद्राक्ष पहनते हैं तो भूलकर भी इन गलतियों को न करें। रुद्राक्ष पहनने के बाद कई नियमों का पालन करना पड़ता है।

लाल धागे में पहनें रुद्राक्ष

सबसे पहले अगर आप रुद्राक्ष पहनते हैं तो आप इसे लाल धागे में पहनें। इसे भूलकर भी काले या फिर कोई अन्य रंग के धागे में न पहनें।

मृत्यु पर न जाएं

रुद्राक्ष को पहनने के बाद किसी मृत्यु में नहीं जाना चाहिए। आप रुद्राक्ष को घर में ही उतारकर रख दें और फिर जाएं।

मांस-मदिरे का सेवन न करें

अगर आप मांस का सेवन करते हैं या फिर मदिरे का सेवन करते हैं तो रुद्राक्ष को पहनने के दौरान ये न करें, हो सके तो इन आदतों को छोड़ देना चाहिए।

गर्भवती महिला के लिए रुद्राक्ष

गर्भवती महिलाओं को रुद्राक्ष नहीं धारण करना चाहिए। अगर पहनना है तो बच्चे के जन्म के बाद सूतक काल समाप्त होने तक रुद्राक्ष उतार देना चाहिए। 

रुद्राक्ष पहनकर न सोएं

रुद्राक्ष पहनकर सोना नहीं चाहिए, सोने के पहने रुद्राक्ष उतारकर तकिए के नीचे रख दें इससे बुरे सपने नहीं आते हैं।

वॉशरूम में न पहनें रुद्राक्ष

रुद्राक्ष पहनकर वॉशरूम नहीं जाना चाहिए। रुद्राक्ष पहनकर इन सब नियमों का पालन जरूर करें इससे शिवजी की भी कृपा आप पर बनी रहेगी।

आध्यात्मिक की खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहे jagran.com