ऑफिस में स्टाइल करें रुबीना जैसी लाइटवेट साड़ियां


By Priyam Kumari31, Aug 2025 01:11 PMjagran.com

टीवी दुनिया की फेमस एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों पति पत्नी और पंगा के शो में धमाल मचा रही हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Rubina Dilaik का फैशन

रुबीना दिलैक का स्टाइल स्टेटमेंट कमाल का है। एक्ट्रेस वेस्टर्न से ज्यादा ट्रेडिशनल आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं।

ऑफिस के लिए साड़ियां

एक्ट्रेस के पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है। अगर आप ऑफिस के लिए साड़ी की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस की इन लाइटवेट साड़ियों से आइडिया लें।

प्रिंटेड साड़ी

रुबीना ने प्रिंटेड साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमका कैरी किया है। इस तरह की साड़ी ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट है।

सिल्क साड़ी

ऑफिस पार्टी हो या इवेंट बनारसी सिल्क साड़ी हर खास मौके के लिए अच्छा ऑप्शन होता है। इसके साथ फ्लावर बन जुड़ा बनाएं।

टिशू साड़ी

टिशू सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस का लुक बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसी ड्रेस को अपने वॉडरोब में शामिल करें।

कॉटन साड़ी

अगर आप ऑफिस में सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं, तो ऐसी कॉटन साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं।

प्री-ड्रेप साड़ी

अगर आपको साड़ी पहननी नहीं आती है, तो ऐसी प्री-ड्रेप साड़ी खरीद सकती हैं। यह आपको मॉडर्न टच देगा।

रुबीना दिलैक की इन साड़ियों को आप भी ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@rubinadilaik)