ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं Rubina Dilaik की 6 ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay29, Jun 2024 11:26 AMjagran.com

फेमस टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक टीवी की फेमस हसीना हैं। जो कि बिग बॉस, खतरों के खिलाडी और झलक दिखला जा जैसे डांसिंग रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

फैशन क्वीन रुबीना

इसके साथ ही अभिनेत्री फैशन क्वीन भी हैं। जो कि अपनी हॉटनेस को लेकर अक्सर चर्चाओं में छाई रहती हैं। डीवा का हर लुक शानदार होता है।

मां बनने के बाद मेंटेन

36 साल की रुबीना ने दो बच्चों की मां बनने के बावजूद भी खुद को काफी जल्दी मेंटेन कर लिया। आज उनको देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है।

रुबीना ऑउटफिट फॉर ऑफिस

आज हम आपको एक्ट्रेस के ऑउटफिट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें ऑफिस गोइंग गर्ल्स कैरी करके खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

कॉटन को-ऑर्ड सेट

इस समर सीजन आप ऑफिस में डीवा की जैसे प्लेन कॉटन को-ऑर्ड सेट स्टाइल करके जलवा बिखेर सकती हैं।

श्रग प्लाजो सेट

रुबीना ब्लू कलर के प्रिंटेड प्लाजो फ्लोरल प्रिंट क्रॉप टॉप और श्रग में अपनी हॉटनेस का जलवा दिखा रही हैं। ऑफिस के लिए ये बेस्ट लुक है।

पेंट क्रॉप टॉप

ऑफिस में यंग गर्ल्स इस तरह की कलरफुल पेंट के साथ क्रॉप टॉप लुक भी ट्राई कर सकती हैं। ये उनको स्मार्ट लुक देगा।

चिकनकारी कुर्ती

गर्मियों में ऑफिस में पहनने के लिए एक्ट्रेस की जैसी चिकनकारी कुर्ती पेंट सेट भी अच्छा ऑप्शन है। ऐसे सूट काफी फैशन में भी रहते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ