बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन को लेकर छाए हुए हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।
वही एक्टर ने अपनी इस फिल्म के लिए करीब 18 किलो वजन घटाया है। अब कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस हैरान रह गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने 90 से 70 किलो वेट किया है। एक्टर के जबरदस्त एब्स देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कार्तिक आर्यन के इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसपर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।
एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने वेट लॉस के लिए किसी तरह की कोई स्टेरॉयड का सहारा नहीं लिया। उन्होंने केवल डाइट कंट्रोल करके और एक्सरसाइज से खुद को बदला है।
इसके अलावा कार्तिक ने बताया कि उन्होंने करीब डेढ़ साल कुछ चीजों से दूरी बना ली थी। जिसमें रोटी, चावल, मीठा, आइसक्रीम, चॉकलेट, पिज्जा, बर्गर जैसी फैट वाली चीजें शामिल थीं।
कार्तिक ने बताया कोई भी दिन उनका चीट डे नहीं होता था। इसके साथ ही अभिनेता ने खाने के पोर्शन को भी कम किया।
एक्टर ने बताया डेढ़ साल तक उनकी डाइट में केवल सूप, हरी सब्जियां, टोफू, सलाद और बीन्स जैसी चीजें होती थीं।