नवरात्र के खास दिनों में हर लड़की स्टाइलिश और अट्रैक्टिव सूट्स पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी अष्टमी पर रॉयल लुक देने वाले सूट पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस Maya Ali के डिजाइन को जरूर देखें।
एक्ट्रेस ने हैवी इयररिंग्स के साथ फुल स्लीव्स रेड सूट को कैरी किया है। नई नवेली दुल्हन अष्टमी पर Maya के इस सूट को कैरी कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स अष्टमी पर इस प्रिंटेड सूट को पहनकर ग्लैमरस लुक कैरी कर सकती हैं। साथ ही, न्यूड मेकअप आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा।
आजकल साटन का सूट बेहद ट्रेंड में है। आप मेसी बन हेयर स्टाइल और ग्लिटरी मेकअप के साथ सूट को पहनकर गॉर्जियस लुक ले सकती हैं।
मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए आप नवरात्र में एक्ट्रेस के सूट को स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। साथ ही, लॉन्ग झुमके आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
अगर आप नवरात्र पर सिंपल और डिसेंट लुक कैरी करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह क्रीम कलर का सलवार सूट आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।
यंग गर्ल्स माया के डबल शेड वाले सूट को लो बन हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं। यह देखने में काफी क्लासी लग रहा है। साथ ही, आजकल यह सूट बेहद ट्रेंड में भी है।
एक्ट्रेस के सूट लुक्स को आप अष्टमी पर संस्कारी दिखने के लिए ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@official_mayaali)