बिना ब्रश के आईशैडो कैसे लगाएं?


By Priyam Kumari02, Apr 2025 07:00 PMjagran.com

मेकअप टिप्स

हर लड़की और महिला को मेकअप करना खूब पसंद होता है। ऑफिस हो या फिर पार्टी-फंक्शन हर मौक पर खास दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है।

आईशैडो लगाने के लिए टिप्स

मेकअप प्रोडक्ट्स में आईशैडो लगाते ही आपके फेस का लुक बदल जाता है। आईशोडो भी कई तरह से लगाया जाता है। मार्केट में तरह-तरह के आईशैडो कलर्स मिलते हैं।

आईशैडो का खो गया है ब्रश?

लड़कियां अपने ड्रेस के हिसाब से आईशैडो का कलर चुनती हैं, लेकिन इस बार आईशैडो का ब्रश खो जाता है, जो महिलाओं के परेशान की कारण बन जाता है।

ऐसे लगाएं बिना ब्रश के आईशैडो

अगर आपका भी आईशैडो ब्रश खो गया है, तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि बिना ब्रश के आईशैडो का इस्तेमाल कैसे करें।

कॉर्नर पर लगाएं टेप

ब्रश खो जाने पर आई मेकअप शुरू करने से पहले आंखों के कॉर्नर पर लगाएं टेप लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपको परफेक्ट शेप मिलेगा।

कॉटन से बेस लगाएं

यदि आपके पास आई मेकअप के लिए ब्रश नहीं है, तो बेस लगाने के लिए कॉटन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से बेस सही तरीके से लगेगा।

बड्स से लगाएं आई लाइनर

अगर आप आंखों पर विंग्ड लाइनर लगाना चाहती हैं, तो बड्स से आसानी से आई लाइनर लगा सकती हैं।

शिमर उंगली से लगाएं

बिना ब्रश के आई मेकअप करने के लिए उंगलियों की मदद से शिमर लगा सकती हैं। ध्यान रखें कि आंखों पर आपका हल्का-हल्का ही रब करें।

मेकअप और ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram