30+ महिलाएं पहनें Archana के रॉयल आउटफिट्स


By Akshara Verma02, Sep 2025 01:00 PMjagran.com

पॉपुलर एक्ट्रेस Archana Gautam

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस Archana Gautam अपने टैलेंट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Archana Gautam का फैशन

क्या आप जानते हैं Archana Gautam का स्टाइल और फैशन सभी का दिल जीत लेता है। एक्ट्रेस के रॉयल आउटफिट्स आपको महफिल की जान बना सकते हैं।

शिमरी साड़ी

Archana इस शिमरी साड़ी में बेहद कमाल की लग रही है। साथ ही, उन्होंने कर्ली हेयर स्टाइल को कैरी किया है। यंग गर्ल्स इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

फ्लोरल एंब्रॉयडरी गाउन

गोल्डन फ्लोरल एंब्रॉयडरी गाउन में एक्ट्रेस कमाल की लग रही है। एक्ट्रेस ने पोनी हेयर स्टाइल के साथ गाउन को स्टाइल किया है। आप इसे बोल्ड मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं।

ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज

महफिल में रॉयल और महारानी लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के इस ब्लेजर स्टाइल ब्लाउज के साथ लहंगे को पहन सकती हैं। इसका डिजाइन काफी यूनिक और स्टनिंग है।

कोर्सेट ब्लाउज ड्रेस

घर की पूजा या हल्दी फंक्शन में ग्लैमरस लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के इस आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही, लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप डार्क न्यूड मेकअप ट्राई करें।

श्रग लहंगा

घर की शादी हो या फंक्शन एक्ट्रेस जैसा हैवी श्रग लहंगा आप सभी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। आप इसके साथ लाइट कर्ली हेयर ट्राई कर सकती हैं।

ब्लैक साड़ी

स्टोन और हैंड वर्क ब्लैक साड़ी में एक्ट्रेस का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। यंग गर्ल्स पार्टी में गॉर्जियस दिखने के लिए इस साड़ी को पहन सकती हैं।

पार्टी-फंक्शन में सेसी और खूबसूरत लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के इन आउटफिट्स को ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@archanagautamm)