शादी में रानी जैसा लुक चाहती हैं तो ट्राई करें ये स्टाइलिश ज्वेलरी


By Akshara Verma28, Nov 2024 06:59 PMjagran.com

शानदार हार

हर लड़कियों को सजने संवारने का काफी शौक होता है। शानदार लहंगे और साड़ी को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए महिलाएं अपने आउटफिट्स के साथ ज्वेलरी स्टाइल करना पसंद करती हैं। आज हम आपको कुछ स्टाइलिश ज्वेलरी दिखाने जा रहे है जिससे आप शादियों में या किसी पार्टी में ले सकती है रानी जैसा लुक।

अनकट डायमंड विद चौकर

यह देखने में ही काफी सुंदर लुक दे रहा है। आप इस हार को अपने घर की शादी में आराम से पहन कर जा सकती है जिससे आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगेगा।

कुंदन मोती चौकर

सोनम कपूर का लुक इस हार से काफी निखर कर आ रहा हैं। इस कुंदन मोती हार ने उनके आउटफिट को एकदम रॉयल लुक दी है। आप इस हार को आराम से अपने डिजाइनर सूट के साथ पहन सकते हैं।

गोल्ड का लंबा हार

गोल्ड का हार पहले से ही देखने में काफी एलिगेंट लगता हैं। शादियों में लड़कियां ऐसे डिजाइन के गोल्ड के हार पहनकर अपने आउटफिट को खूबसूरती से चमकाती हैं।

मुगल डिजाइन ज्वेलरी

पुराने जमाने के स्टाइल काफी भारी और देखने में बेहतरीन लगते है, ये एक्ट्रेस का हार भी वैसा ही लुक दे रहा हैं। यह ज्वेलरी शादियों के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन होती हैं।

गोल्ड विद मल्टी चेन डिजाइन

यह सिंपल काफी सिंपल है पर लुक काफी रॉयल दे रहा है। इस हार ने साड़ी को काफी अच्छी तरीके से चमकाया हैं।

कुंदन हार विद मीणा वर्क

ज्यादातर यह हार लड़कियां अपनी शादी में पहनना पसंद करती है। इसका भरी डिजाइन ही काफी सुंदर लुक दे रहा है।

आप भी इन स्टाइलिश और खूबसूरत ज्वेलरी को पहन कर रानी जैसा लुक ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@instagram)