‘12वी’ फेल मूवी की एक्ट्रेस Medha Shankr काफी ट्रेंडिंग में हैं। उनके लुक ट्रेडिशनल से लेकर सेसी आउटफिट्स तक में काफी कमाल के लगते हैं, लेकिन इनके इयररिंग्स ने लड़कियों के बीच काफी बवाल मचा रखा हैं। अगर आपको भी शादी के बाद अपने आउटफिट्स के लिए स्टाइलिश इयररिंग्स की तलाश है, तो एक्ट्रेस के इयररिंग जरूर चेक करें।
इन हैवी इयररिंग्स को आप शादी में लहंगे और साड़ी के साथ पहनकर सकती हैं। ये इयररिंग्स आपके आउटफिट के लुक को काफी रॉयल लुक देंगे।
शादी के अगले दिन आप वाइट साड़ी पर इस मोती वाले झुमके को आराम से पहन सकती हैं। यह दिखने में काफी सिंपल लगते हैं।
आप अपने आउटफिट को इन वाइट कुंदन इयररिंग्स से चमका सकती हैं। यह साड़ी ही नहीं सूट पर भी काफी एलिगेंट लगेंगे।
एक्ट्रेस के इन इयररिंग्स में गोल्डन कलर का काम काफी सुंदर लग रहा हैं। आप ससुराल में पंजाबी सूट के साथ ऐसे भरी गोल लटकन वाले झुमके ट्राई कर सकती हैं।
यह दिखने में काफी छोटे होते हैं, लेकिन पहनने के बाद आपको रॉयल लुक देते हैं।
इयररिंग लड़की के आउटफिट को पूरा करते हैं। एक्ट्रेस के ये झुमके उनके येलो आउटफिट पर काफी सुंदर लग रहे हैं।
अगर आप भी अपने आउटफिट्स को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना चाहती है, तो ट्राई करें Medha Shankr के craziest आउटफिट्स को। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sanjanasanghi)