शादी में ज्यादातर लड़कियों को हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद होता है, लेकिन कुछ को पुराने जमाने के रॉयल स्टाइल की ज्वेलरी पहनना है। आज हम आपको Nargis Fakhri के कुछ रॉयल और क्लासी ज्वेलरी दिखाने जा रहे हैं, जिसे पहनकर शादी में खूबसूरत दिख सकती हैं।
एक्ट्रेस के येलो लहंगे पर यह हार काफी एलिगेंट लग रहा हैं। आप ऐसे हार को सगाई पर स्टाइलिश लुक के लिए पहन सकती हैं।
अभिनेत्री की इस ज्वेलरी डिजाइन को आप अलग-अलग भी पहन सकती हैं। इस हार का डिजाइन काफी यूनिक और खूबसूरत लुक दे रहा है।
लहंगे पर यह ग्रीन कलर का नेकलेस एक अलग ही खूबसूरती और चमक डाल रहा हैं। आप इस नेकलेस को भारी डिजाइनर सूट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
एक्ट्रेस की डिजाइनर कोट वाली साड़ी पर यह हार काफी रॉयल लग रहा है। आप इसे शादी में पहन कर अपनी पर्सनैलिटी में क्लासी और अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं।
नरगिस इस हार में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसके इयररिंग्स और मांग टीके का स्टाइल आपको शादी में पद्मावत फिल्म जैसी रानी का लुक देगा।
इन स्टाइलिश और रॉयल ज्वेलरी को पहनकर बारातियों को अट्रैक्ट कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@nargisfakhri)