फरवरी प्यार का महीना होता है, इस महीने में 7 से 14 फरवरी के बीच वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। 7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है।
वैसे रोज डे के दिन गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार किया जाता है। वैसे गुलाब स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, इसकी पंखुड़ियों का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन पर निखार आता है।
गुलाब की पंखुडियों का इस्तेमाल चेहरे पर करने से कालापन दूर होता है और स्किन निखरती है। गुलाब की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से एक्ने और पिंपल्स की शिकायत दूर होती है।
गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करने के लिए इसका फेसपैक बनाकर इस्तेमाल करें। इसका फेसपैक बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को अलग कर इसे गुलाबजल या दूध में मिलाएं।
इसके बाद इनको मिलाकर पेस्ट तैयार करें, बने हुए पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाएं।
इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर करीब 20-25 मिनट तक लगाएं और फिर चेहरे को साफ करें। ऐसा करने से चेहरे पर निखार आता है।
जिन लोगों को ड्राई स्किन की समस्या है, वह गुलाब की पंखुडियों से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन मॉइश्चराइज रहती है।
अगर ऑयली स्किन से परेशान हैं तो गुलाब की पंखुड़ियों को 1 चम्मच दही के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। इसका इस्तेमाल रोजाना करने से स्किन ग्लोइंग होती है और ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है।
लाइफस्टाइल जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com