वैलेंटाइन पर चेहरा चमकेगा, लगाएं गुलाब की पंखुड़ियां


By Amrendra Kumar Yadav07, Feb 2024 09:00 PMjagran.com

रोज डे से होती है वैलेंटाइन वीक की शुरुआत

फरवरी प्यार का महीना होता है, इस महीने में 7 से 14 फरवरी के बीच वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। 7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है।

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है गुलाब की पंखुड़ियां

वैसे रोज डे के दिन गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार किया जाता है। वैसे गुलाब स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, इसकी पंखुड़ियों का इस्तेमाल चेहरे पर करने से स्किन पर निखार आता है।

स्किन को होते हैं कई लाभ

गुलाब की पंखुडियों का इस्तेमाल चेहरे पर करने से कालापन दूर होता है और स्किन निखरती है। गुलाब की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से एक्ने और पिंपल्स की शिकायत दूर होती है।

कैसे बनाएं फेसपैक?

गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करने के लिए इसका फेसपैक बनाकर इस्तेमाल करें। इसका फेसपैक बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को अलग कर इसे गुलाबजल या दूध में मिलाएं।

बनाएं पेस्ट

इसके बाद इनको मिलाकर पेस्ट तैयार करें, बने हुए पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाएं।

चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं

इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर करीब 20-25 मिनट तक लगाएं और फिर चेहरे को साफ करें। ऐसा करने से चेहरे पर निखार आता है।

ड्राई स्किन की समस्या होती है दूर

जिन लोगों को ड्राई स्किन की समस्या है, वह गुलाब की पंखुडियों से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन मॉइश्चराइज रहती है।

ऑयली स्किन से छुटकारा

अगर ऑयली स्किन से परेशान हैं तो गुलाब की पंखुड़ियों को 1 चम्मच दही के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। इसका इस्तेमाल रोजाना करने से स्किन ग्लोइंग होती है और ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com