रोज डे पर अपने पार्टनर को गुलाब के साथ दें ये उपहार


By Harshita Saxena06, Feb 2023 08:15 PMjagran.com

आर्टिफीशियल रोज

आप चाहें तो अपने पार्टनर को आर्टिफीशियल रोज दे सकते हैं। यह मुरझाते नहीं है और इसे लंबे समय तक संभाल कर रखा जा सकता है।

बॉटल मैसेज

गुलाब देने के साथ ही अगर आप अपनी फीलिंग्स साझा करना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर को बॉटल मैसेज गिफ्ट कर सकते हैं।

रेजिन की-चेन

रोज डे आप अपने पार्टनर को रेजिन की चेन गिफ्ट कर सकते हैं। इसे गुलाब की पंखुड़ियों से बनाया जाता है।

रोज डे कुशन

अगर आप रोड डे पर अपने पार्टनर को कुछ अलग देना चाहते हैं, तो इसके लिए कुशन एक बढ़िया विकल्प साबित होगा।

कैनवास स्क्रोल

अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो इसके लिए कैनवास स्क्रोल एक परफेक्ट गिफ्ट साबित होगा।

रोज डे कार्ड

अगर आप चाहें तो रोज डे पर अपने पार्टनर को गुलाब के साथ एक रोज डे कार्ड भी गिफ्ट कर सकते हैं।

किताब के साथ गुलाब

अगर आपके पार्टनर को किताब पढ़ना पसंद है, तो आप उन्हें उनकी किताबें और गुलाब गिफ्ट कर सकते हैं।