टी20 सीरीज के बाद 2 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। 3 मैचों की सीरीज में स्टार बल्लेबाज रोहित और विराट की वापसी हो रही है।
रोहित और विराट ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था। वहीं, इस टूर्नामेंट के बाद पहली बार दोनों बल्लेबाज मैदान पर दिखाई देंगे। ऐसे में सबकी निगाहें इन दोनों पर होंगी।
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इस सीरीज में इतिहास रचने का मौका है। विराट ओडीआई में 14 हजार रन पूरे करने से मात्र 152 रन दूर हैं।
कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
वहीं, मास्टर ब्लास्टर रमेश सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। सचिन ने वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक 18,426 रन बनाए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह सीरीज बहुत खास रहने वाली है। रोहित के पास पूर्व खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
रोहित ने वनडे में 10709 रन बनाए हैं। वहीं, द्रविड़ ने इस फॉर्मेट में 10,768 रन बनाए हैं। ऐसे में रोहित 60 रन बनाते ही राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
रोहित शर्मा भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर हैं। रोहित से पहले इस लिस्ट में सचिन, विराट, गांगुली और द्रविड़ का नाम है।
रोहित-विराट श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रिकॉर्ड बनाने उतरेंगे। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com