रोहित ने इस मामले में सभी खिलाड़ियों को पछाड़ा


By Farhan Khan03, Aug 2024 11:36 AMjagran.com

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त गजब के फार्म में चल रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 के बाद यह उनका पहला वनडे था।

ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इस दौरान हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया।

सबसे ज्यादा सिक्स

रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिन्होंने बतौर बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए।

इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड चकनाचूर

रोहित शर्मा यह कारनामा करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।

रोहित के नाम 234 सिक्स

रोहित शर्मा ने अब तक कप्तान के तौर पर कुल 124 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम अब 234 सिक्स आ चुके हैं।

इयोन के नाम 233 सिक्स

वहीं इयोन मोर्गन की बात करें, तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 198 मैचों में कप्तानी करते हुए 233 सिक्स लगाने का काम किया था।

एमएस धोनी

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी लिस्ट भी शामिल है। उन्होंने 332 इंटरनेशनल मैचों में 211 सिक्स जड़ें।

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग की बात की जाए, तो उन्होंने अपने करियर के दौरान 324 मैचों में कप्तानी करते हुए 171 सिक्स लगाए हैं।

अब देखना बाकी है कि रोहित और कितने ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम करते हैं? क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com