भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त गजब के फार्म में चल रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 के बाद यह उनका पहला वनडे था।
इस दौरान हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया।
रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिन्होंने बतौर बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए।
रोहित शर्मा यह कारनामा करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।
रोहित शर्मा ने अब तक कप्तान के तौर पर कुल 124 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम अब 234 सिक्स आ चुके हैं।
वहीं इयोन मोर्गन की बात करें, तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 198 मैचों में कप्तानी करते हुए 233 सिक्स लगाने का काम किया था।
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी लिस्ट भी शामिल है। उन्होंने 332 इंटरनेशनल मैचों में 211 सिक्स जड़ें।
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग की बात की जाए, तो उन्होंने अपने करियर के दौरान 324 मैचों में कप्तानी करते हुए 171 सिक्स लगाए हैं।
अब देखना बाकी है कि रोहित और कितने ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम करते हैं? क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com