आज हम आपको बताएंगे कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और 360 डिग्री बल्लेबाज में सूर्यकुमार यादव में किसके ज्यादा अर्धशतक है? आइए जानें।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट, 86 वनडे और कुल 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
इस दौरान हार्दिक ने टेस्ट में 532, वनडे में 1769 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 1523 रन बनाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया।
वहीं अगर हम हार्दिक के शतक की बात करें, तो उन्होंने केवल टेस्ट में ही शतक जड़ा है। उनके नाम टेस्ट में 1 शतक है।
हार्दिक ने टेस्ट में 4 अर्धशतक, वनडे में 11 अर्धशतक और टी20 इंटरनेशनल में कुल 4 अर्धशतक जड़े हैं।
360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक से एक रिकॉर्ड बनाए।
सूर्यकुमार यादव ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 1 टेस्ट, 37 वनडे और कुल 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
इस दौरान सूर्यकुमार ने टेस्ट में 8 रन, वनडे में 773 रन और टी20 इंटरनेशनल में कुल 2432 रन बनाए।
वहीं शतक की बात करें, तो सू्र्या ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 4 शतक जड़े। वहीं उन्होंने वनडे में 4 और टी20 इंटरनेशनल में 20 अर्धशतक बनाए।