इन दिनों फ़्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक और पैरालिंपिक 2024 खेलों का आयोजन हो रहा है। जो कि 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे।
ऐसे में भारत की झोली में अबतक कई मेडल आ चुके हैं। भारतीय खिलाडी ओलंपिक खेलों ने शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
वही इस बीच भारत के तीन शूटर्स ने इतिहास रच दिया है। मनु भाकर, सरबजोत सिंह और हाल में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
हरियाणा की मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया। जिसके बाद वो इकलौती ऐसी खिलाडी बन गई।
मनु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, और इसके बाद मनु ने सरबजोत संग 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में दूसरा कांस्य पदक जीता।
हरियाणा के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले सरबजोत सिंह ने मनु के संग 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
पुणे में जन्मे स्वप्निल कुसाले ने हाल में भारत के लिए तीसरा ब्रॉन्ज मेडल जीत ऐतिहासिक जीत दर्ज कर दी। निशानेबाज स्वप्निल ने 50 मीटर पुरुष राइफल 3 पोजीशन कांस्य पदक जीता।
आपको बता दें ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक खेल में ओलंपिक के किसी एक संस्करण में भारत ने तीन मेडल जीते हैं।