भारतीय टीम के सबसे सफल कोच, राहुल द्रविड़ हैं पहले स्थान पर


By Amrendra Kumar Yadav02, Aug 2024 01:23 PMjagran.com

भारतीय क्रिकेट का इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व क्रिकेट में विशेष योगदान है। भारतीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं, जिनका क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में नाम दर्ज है।

सबसे सफल कोच

किसी भी गेम या फिर अन्य किसी एक्टिविटी में कोच का अहम योगदान होता है। ऐसे में भारतीय टीम के सबसे सफल कोच के बारे में बताएंगे।

राहुल द्रविड़ हैं पहले स्थान पर

इस लिस्ट में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ पहले स्थान पर हैं। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम ने 144 मैच खेले और इस दौरान 103 मैचों में जीत हासिल की। द्रविड़ का जीत प्रतिशत सर्वाधिक 71.5 प्रतिशत रहा।

रवि शास्त्री हैं दूसरे स्थान पर

रवि शास्त्री इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। शास्त्री के कार्यकाल में टीम ने 184 मैचों में 121 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस दौरान जीत का प्रतिशत 65.8 रहा है।

अनिल कुंबले का तीसरा स्थान

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले के कोच रहते हुए भारतीय टीम ने 37 मुकाबलों में 23 में जीत हासिल की। कुंबले का बतौर कोच विनिंग प्रतिशत 62.1 रहा है।

डंकन फ्लेचर

डंकन फ्लेचर ने साल 2011 से 2015 तक बतौर कोच भारतीय टीम को लीड किया। इस दौरान टीम ने 171 मुकाबलों में 92 में जीत दर्ज की। फ्लेचर का विनिंग प्रतिशत 53.8 है।

गैरी कर्स्टन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन ने 2008-11 तक बतौर कोच भारतीय टीम को नेतृत्व किया। कर्स्टन ने 144 मैचों में 85 मुकाबलों में जीत दर्ज की। कर्स्टन का विनिंग प्रतिशत 59 प्रतिशत रहा है।

ग्रेग चैपल

ग्रेग चैपल ने साल 2005-07 तक भारतीय टीम का नेतृत्व किया। चैपल ने 81 मुकाबलों में 40 में जीत दर्ज की। चैपल के कार्यकाल में टीम का विनिंग प्रतिशत 49.4 है।

जॉन राइट

जॉन राइट ने साल 2000-05 भारतीय टीम का बतौर कोच नेतृत्व किया है। राइट के कार्यकाल में भारतीय टीम ने 182 मैचों में 89 में जीत दर्ज की। राइट का विनिंग प्रतिशत 48.9 रहा है।

भारतीय टीम में बतौर कोच इन लोगों ने सर्वाधिक मैच जीते हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM