टेस्ट में इन खिलाड़ियों ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक


By Farhan Khan02, Aug 2024 07:00 AMjagran.com

सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड

आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया।

जैक कैलिस

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस ने साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। इस पारी में उन्होंने 3 चौके 5 चौके लगाए थे।

24 गेंदों में अर्धशतक

जैक ने इस मैच में केवल 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। हालांकि वह 54 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 21 रन से जीता था।

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जनवरी 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। इस मैच में उन्होंने 27 गेंदों पर 55 रन बनाए थे।

23 गेंदों में अर्धशतक

वहीं अर्धशतक की बात करें, तो उन्होंने केवल 23 गेंदों में लगाया। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के भी निकले।

मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने अक्टूबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक बनाया था। मिस्बाह ने इस मैच में 57 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे।

21 गेंदों में अर्धशतक

मिस्बाह ने केवल 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। पाकिस्तान ने इस मैच को कुल 356 रनों से जीता था।

इन खिलाड़ियों के नाम टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड कायम हुआ। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com