यह फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बीती 28 जुलाई को रिलीज हुई थी।
रणवीर और आलिया की इस फिल्म ने भारत में खूब कमाई की। फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेन्द्र ने भी भूमिका निभाई।
फिल्म भारत में 100 करोड़ से अधिक कमा चुकी है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 73 करोड़ का बिजनेस किया।
भारत में फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 105 करोड़ 8 लाख रूपये है।
वहीं फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने बताया कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ पार कर चुका है।
करण जौहर लंबे समय के बाद बतौर डायरेक्टर नजर आए हैं। 7 साल पहले उनकी मूवी ऐ दिल है मुश्किल रिलीज हुई थी।
करण जौहर ने फिल्म के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक वीडियो साझा किया और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है।
फिल्म रिलीज से पहले डायरेक्टर करण जौहर फिल्म के प्रदर्शन को लेकर काफी परेशान थे। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की तरक्की देखकर सुकून मिला।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com