Jhalak Dikhhla Jaa में Rubina Dilaik के 'रेट्रो लुक' ने इंटरनेट पर मचाया धमाल


By Shradha Upadhyay24, Nov 2022 05:57 PMjagran.com

रेट्रो लुक

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल में अपना रेट्रो लुक शेयर किया है। जिसको देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं।

वायरल सांग

रुबीना ने अपने इस लुक के साथ इन दिनों वायरल हो रहे सांग 'दिल ये पुकारे' पर परफॉर्मेस दी। जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है।

बेहतरीन डांस

डीवा ने अपने लटकों झटको से फैंस का दिल जीत लिया

सेमी फाइनल

रुबीना दिलैक ने अपने शानदार डांस स्टेप से सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

फिनाले लुक

इन दिनों झलक दिखला जा का फिनाले वीक चल रहा है। वही रुबीना ने हाल में इंटरनेट पर अपना ये फिनाले लुक शेयर किया है।

रुबीना फैजू न्यू लुक

इन दिनों रुबीना और फैजू अपने शानदार डांस से स्टेज पर आग लगात रहे हैं। हाल में दोनों ने साथ में अपना रेट्रो लुक शेयर किया।

All Photo Credit : Instagram