Rishabh Pant Comeback: बेंगलुरु में लगाए लंबे- लंबे छक्के


By Amrendra Kumar Yadav05, Mar 2024 03:53 PMjagran.com

ऋषभ पंत की वापसी

आक्रमक बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर चोट के बाद क्रीज पर वापसी कर रहे हैं। इन दिनों ऋषभ पंत बेंगलुरु में एनसीए में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

आईपीएल में होगी वापसी

वहीं आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की वापसी तो तय है, इसके लिए एनसीए की तरफ से सर्टिफिकेट जल्द ही मिल जाएगा।

वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऋषभ पंत एक हाथ से छक्का लगा रहे हैं, ऋषभ इसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के फैंस हैं खुश

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के फैंस यह वीडियो देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं। वहीं दिल्ली का पहला मैच 23 मार्च को पंजाब के साथ खेला जाएगा।

2023 आईपीएल नहीं खेल पाए थे

इंजरी के चलते ऋषभ पंत पिछला आईपीएल सीजन नहीं खेल सके थे। दिल्ली के सह-संस्थापक ने ऋषभ के इस सीजन में खेलने की वापसी की है।

बल्लेबाजी करेंगे

हालांकि इस सीजन के लिए ऋषभ सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे, वह इस सीजन विकेटकीपिंग नहीं कर सकेंगे। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि वह बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

जबरदस्त बल्लेबाज

ऋषभ पंत जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वह मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं और विपक्षी गेंदबाजों को बल्ले से ताबड़तोड़ जवाब देते हैं।

ऋषभ पंत आईपीएल के 17वें संस्करण में वापसी करेंगे, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com