Ridhima की इन ड्रेसेज में स्लिम गर्ल्स पार्टी में दिखेंगी हॉट


By Akshara Verma16, Jan 2025 05:34 PMjagran.com

Ridhima की एलिगेंट ड्रेसेज

इंडस्ट्री की फेमस और यंग Ridhima Pandit ने कम समय में अच्छा नाम कमा लिया हैं। इस स्टोरी में हम आपको एक्ट्रेस की कुछ सेसी और आग लगा देने वाली ड्रेस दिखाएंगे, जो स्लिम गर्ल्स को पार्टी में एलिगेंट और अट्रैक्टिव लुक देंगी।

शिमरी बॉडीकॉन गाउन

स्लिम गर्ल्स बैचलर या क्लब पार्टी में एक्ट्रेस की शिमरी बॉडीकॉन गाउन पहनकर बोल्ड लुक ले सकती हैं। आप इस ड्रेस के साथ पर्ल इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। एलिगेंट लुक देंगे।

सिजलिंग ड्रेस

अगर आप पार्टी की सुर्खियों में बने रहना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की यह रेड सिजलिंग ड्रेस आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यह आपकी फिगर को भी काफी अच्छा लुक देगी। आप इस ड्रेस के साथ लैटिना मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

क्लासी व्हाइट ड्रेस

स्लिम गर्ल्स पार्टी में ऐसी ड्रेस को गोल्डन चंकी ज्वैलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह आपकी पर्सनैलिटी को पार्टी में बेहद क्लासी दिखाएगा।

गोल्डन यूनिक एंड स्टाइलिश ड्रेस

Ridhima की ड्रेस का लुक काफी यूनिक और देखने में ही बेहद अट्रैक्टिव है। स्लिम गर्ल्स इस ड्रेस को स्ट्रेट हेयर स्टाइल और डार्क लिपस्टिक के साथ कैरी कर सकती हैं।

कोर्सेट ड्रेस

इस ड्रेस के साथ ब्लैक पेंसिल हील्स कैरी करके आप पार्टी में अपना जलवा बिखेर सकती हैं। यह ड्रेस आपके लुक को क्लासी के साथ-साथ अट्रैक्टिव बनाएगा।

डिजाइनर शोल्डर ड्रेस

एक्ट्रेस इस डिजाइनर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इस डिजाइनर शोल्डर ड्रेस को सेसी लुक लेने के लिए से पहन सकती हैं। आप इस ड्रेस पर मेसी बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@ridhimapandit)