हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू हो चुका है। इस दौरान पूरे भक्ति भाव के साथ शिव जी की पूजा अर्चना की जाती है।
सावन के महीने में शिव जी की पूजा करने से भक्तों के बिगड़े काम धीरे-धीरे बनने लगते हैं और किस्मत का सितारा धीरे-धीरे चमकने लगता है। घर में समृद्धि आती है।
आज हम आपको दूध और चावल से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आजमाने से आपके अच्छे दिन आ सकते हैं। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।
सोमवार के दिन किसी शिवालय में जाकर दूध से भोलेनाथ का अभिषेक करें। इसके बाद में जल से अभिषेक करें और फिर चावल के दाने उन पर अर्पित कर दें।
इस दौरान चंद्रमा के मंत्र ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम: या चंद्रमा के बीज मंत्र ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम: का जाप करते रहें। आपकी जल्द लौटरी लग जाएगी।
दूध में काले तिल और चावल मिलाकर शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से आपको शिव जी की कृपा प्राप्त हो सकती है। इससे आपकी दिन-रात तरक्की हो सकती है।
सोमवार को दूध और चावल की खीर बनाकर गरीबों को दान करने से आपकी मनचाही मुराद पूरी हो सकती है। परिवार में खुशहाली आ सकती है।
जो जातक अपने घर में धन का आगमन चाहते हैं। ऐसे जातकों को सावन के हर सोमवार में शिव जी के मंदिर में दूध और चावल अर्पित करना चाहिए।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com