चावल और नारियल के दूध का हेयर मास्क, बालों की सुंदरता का सीक्रेट


By Lakshita Negi14, Mar 2025 02:00 PMjagran.com

लंबे, घने और शाइनी बाल हर किसी का सपना होता है। लेकिन आजकल के वातावरण के कारण बालों की हालत रूखी, बेजान और खराब हो जाती है। एक बेहतरीन हेयर मास्क इस्तेमाल करके आप अपने बालों को हेल्दी और सॉफ्ट बना सकते हैं। चावल और कोकोनट मिल्क का हेयर मास्क, आइए इसे बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में जानें।

हेयर मास्क बनाने का तरीका

आधा कप परे चावल और आधा कप कोकोनट मिल्क को एक कटोरी में मिलाकर इसका एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। इसे बालों की रूट्स से लेकर टिप्स तक लगाएं और आधे घंटे बाद शैंपू से हेयर वॉश कर लें।

बालों को बनाए लंबा और मजबूत

चावल और कोकोनट मिल्क का मिक्सचर बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व हेयर ग्रोथ को बढ़ाते हैं और बालों को टूटने से बचाते हैं।

डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क

बालों के रूखेपन को कम करने के लिए चावल और कोकोनट मिल्क का हेयर मास्क बहुत फायदेमंद होता है। यह बालों को डीपली मॉइस्चराइज करता है, जिससे बाल सॉफ्ट और सिल्की होते हैं।

डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन के लिए

कोकोनट मिल्क में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और डैंड्रफ की दिक्कत को दूर करने में मदद करते हैं।

स्प्लिट एंड्स के लिए

चावल और कोकोनट मिल्क के हेयर मास्क में मौजूद चावल बालों को प्रोटीन देकर रिपेयर करता है, जिससे स्प्लिट एंड्स कम होते हैं और बालों की क्वालिटी अच्छी होती है।

हेयर फॉल कंट्रोल

बाल अगर झड़ रहे हैं, तो चावल और नारियल के दूध का ये हेयर मास्क के इस्तेमाल से हेयर फॉल की प्रॉब्लम को कम किया जा सकता है। यह स्कैल्प को पोषण देकर हेयर ग्रोथ बढ़ाने में मदद करगा।

चावल और कोकोनट मिल्क के इस हेयर मास्क को आप भी अपने बालों को घना और चमकदार बनाने के लिए जरूर आजमाएं। इस तरह की अन्य जानकारियों के लिए jagran.com पढ़ते रहें।