क्या आप गर्मियों में कॉलेज में स्टाइलिश लुक के लिए क्लासी और बोल्ड आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं? तो यह स्टोरी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आइए देखते है एक्ट्रेस Rhea Chakraborty के ट्रेंडी और क्लासी आउटफिट्स।
एक्ट्रेस ने हॉफ टाई हेयर स्टाइल के साथ ओवरसाइज टी-शर्ट और बैगी पैंट्स को स्टाइल किया है। आप कॉलेज में अट्रैक्टिव लुक के लिए आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं।
Rhea ने स्टाइलिश लुक के लिए शिमरी लेदर आउटफिट के बोल्ड मेकअप कैरी किया है। आप नॉर्मल हैंगआउट पर हॉट लुक के लिए एक्ट्रेस के इस आउटफिट को पहन सकती हैं।
आप हॉट और सेसी लुक के लिए एक्ट्रेस जैसे स्टाइलिश ब्रालेट टॉप को स्टाइल किया है। कॉलेज में आउटफिट के साथ कर्ली हेयर स्टाइल और बोल्ड मेकअप ट्राई कर सकती हैं।
आजकल डेनिम लुक बेहद ट्रेंड कर रहा है। यंग गर्ल्स बोल्ड न्यूड मेकअप, कर्ली हेयर स्टाइल और स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कैरी कर सकती हैं।
डिजाइन बग्गी पैंट्स के साथ एक्ट्रेस ने ट्यूब टॉप और नेट का श्रग स्टाइल किया है। यह लुक देखने में बेहद क्लासी लग रहा है। आप हॉफ टाई हेयर स्टाइल के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
यंग गर्ल्स कॉलेज और नॉर्मल हैंगआउट पर हाइलाइट होने के लिए एक्ट्रेस के आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं। यह लुक आपकी पर्सनैलिटी को बोल्ड और बॉसी दिखाएगा। साथ ही, गोल्डन चंकी इयररिंग्स लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@rhea_chakraborty)