सलमान खान की 'मुन्नी' की एथनिक+वेस्टर्न फोटोज


By Akshara Verma01, Apr 2025 08:00 PMjagran.com

Harshaali की एथनिक+वेस्टर्न फोटोज

सलमान की मुन्नी Harshaali Malhotra आजकल यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बनी हुई हैं। हम आपको मुन्नी के एलिगेंट एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट्स की फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस

एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस को स्टाइलिश हैंडबैग के साथ स्टाइल किया है। साथ ही, कर्ली हेयर स्टाइल लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है।

अनारकली सूट

Harshaali का यह ग्रीन अनारकली सूट देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप शादी या त्योहार में एक्ट्रेस के सूट को कैरी कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर टॉप

ब्लू जींस और ऑफ शोल्डर ग्रीन टॉप में एक्ट्रेस ने हॉट लुक कैरी किया है। यंग गर्ल्स कॉलेज और नॉर्मल हैंगआउट पर क्लासी लुक के लिए आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं।

एंब्रॉयडरी प्लाजो सूट

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने एंब्रॉयडरी प्लाजो सूट को स्टाइल किया है। साथ ही, ब्रेड हेयर स्टाइल मुन्नी के लुक में चार चांद लगा रहा है।

कैजुअल लुक

व्हाइट पैंट और पिंक जैकेट के साथ एक्ट्रेस ने हॉफ टाई हेयर स्टाइल को कैरी किया है, जो लुक को काफी अट्रेक्टिव बना रहा है। यंग गर्ल्स कॉलेज और ऑफिस में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

रेड जरी वर्क लहंगा

Harshaali रेड कलर के हैवी जरी वर्क लहंगे में रानी जैसी लग रही हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस स्टाइलिश पोज में खड़ी हुई हैं, जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया है।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@harshaalimalhotra_03)