Nuupur की 9 खूबसूरत तस्वीरें, पांचवी देख लोग हुए बेहद खुश


By Akshara Verma01, Apr 2025 02:30 PMjagran.com

Nuupur के एथनिक लुक्स

Kriti Sannon की बहन Nuupur Sannon इंडस्ट्री में अपने लुक्स को लेकर काफी वायरल रहती हैं। साथ ही, एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें आजकल यंग गर्ल्स का दिल जीत लेती हैं। आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस की कुछ खूबसूरत तस्वीरों पर।

ब्लैक लहंगा

एक्ट्रेस ने तस्वीर में खूबसूरत मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ ब्लैक लहंगे को स्टाइल किया है। आप गोल्डन या सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के साथ लहंगे के लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

प्लाजो सूट

Nuupur Sannon पिंक प्लाजो सूट में बेहद अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लग रही हैं। साथ ही, एक्ट्रेस का पोज तस्वीर में चार चांद लगा रहा है।

हैवी स्टाइलिश लहंगा

तस्वीर में Nuupur ने हैवी लहंगे को सिल्वर इयररिंग्स और स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। साथ ही, फोटो में उनके उड़ते बाल यंग गर्ल्स को अट्रैक्ट करते है।

डिजाइनर श्रग साड़ी स्टाइल

शादी या पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए आप एक्ट्रेस की इस तस्वीर से आउटफिट के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, मेसी बन हेयर स्टाइल लुक को कंप्लीट कर देगा।

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

एक्ट्रेस ने सूट को एलिगेंट लुक देने के लिए दुपट्टे को गले में से ड्रेप करके स्टाइल किया है, जो देखने में बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लुक दे रहा है। इस लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

रॉयल फोटो

एक्ट्रेस इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही है। Nuupur का रॉयल लहंगा उन्हें महारानी लुक दे रहा है। साथ ही, एक्ट्रेस के लहंगे का खूबसूरत फ्लोरल लुक फोटो में चार-चांद लगा रहा है।

आप एक्ट्रेस की तरह अट्रैक्टिव फोटोज खिंचवाने के लिए ऐसे पोज और आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@nupursanon)