Reverse Hair Washing: बालों के लिए कैसे है फायदेमंद? जानिए धोने का सही तरीका


By Akshara Verma17, Mar 2025 02:00 PMjagran.com

Reverse Hair Washing क्या है?

Reverse Hair Washing का मतलब है कंडीशनर को पहले लगाना और फिर शैंपू से बाल धोना। इसे करने से बालों में हल्का, मुलायम और फ्रिज़-फ्री लुक मिलता है। खासकर उन लोगों के लिए, जिनके बाल ज्यादा ड्राई होते हैं, यह तरीका बहुत फायदेमंद हो

स्टेप बाय स्टेप कैसे करें Reverse Hair Washing

क्या आपने कभी

बालों को गीला करें

सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से गीला करें ताकि बालों में से सारी गंदगी निकल जाए और आप कंडीशनर को अच्छे से लगाया जा सकें।

कंडीशनर लगाएं

अब हल्के हाथों से बालों की लेंथ और सिरों पर कंडीशनर लगाएं। हमेशा लगाते हुए ध्यान दें कि कंडीशनर को स्कैल्प पर न लगाएं, क्योंकि इससे बाल चिपचिपे हो सकते हैं।

5-10 मिनट तक छोड़ दें

कंडीशनर को कम से कम 5 से 10 मिनट तक के लिए ही बालों में लगाना चाहिएं। ऐसा करने से कंडीशनर बालों में अच्छी तरह से लग जाता है। साथ ही, यह बालों को पोषण भी प्रदान करता हैं।

शैंपू लगाएं

अब बालों को बिना धोए कंडीशनर के बाद ही सीधे शैंपू लगाएं। ऐसा करने से बालों में नमी भी बनी रहेगी।

हल्के गुनगुने पानी से धोएं

शैंपू को 20 मिनट लगान के बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें। धोने के बाद बालों को तौलिए से हल्के हाथों से सुखाएं, जिससे बाल न टूटे।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@urf7i)