Revenge Porn: इंटरनेट पर किसी ने डाल दिया आपका अश्लील वीडियो? करें ये उपाय


By Ankita Pandey18, Mar 2023 09:07 PMjagran.com

क्या है रिवेंज पोर्न (Revenge Porn)

रिवेंज पॉर्न का आईडिया नया नहीं है। किसी व्यक्ति को परेशान करने के लक्ष्य से उसकी सहमति के बिना उसके स्पष्ट तस्वीरें या वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर करना रिवेंज पॉर्न कहलाता है। 

अश्लील वीडियो बनाकर करते हैं ब्लैकमेल

वायरल फोटो और वीडियो की बात करें तो कुछ लोगों ने इसे ब्लैकमेलिंग का जरिया बना लिया है।

पैसे की करते हैं मांग

अपराधी पीड़ितों के न्यूड फोटो और वीडियो पब्लिक करने के नाम पर लोगों पर दबाव बनाते हैं और उनसे पैसे की मांग करते हैं। 

हजारों साइट्स पर मिलती है ऐसी वीडियो

लगभग 3,000 ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो पीड़ित के परमिशन के बिना उनकी तस्वीरों को अपनी साइट पर पब्लिक करती हैं।

इन मामलों में कर सकते हैं शिकायत

आप व्यक्तिगत अश्लील वीडियो वायरल होने, व्यक्तिगत विवादित बयान देने, सोशल साइट पर फेक आईडी बनाकर वीडियो वायरल होने, न्यूड फोटो-वीडियो वायरल होने, फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो वायरल होने पर शिकायत करें।

ये हैं शिकायत के तरीके

वायरल इमेज-वीडियो का रखें सबूत,सोशल मीडिया पर इमेज - वीडियो की रिपोर्ट करें, वेबसाइटों को DMCA नोटिस भेजें, पुलिस स्टेशन में करें रिपोर्ट, FTC में शिकायत करें दर्ज और टेक इट डाउन टूल का करें इस्तेमाल।

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com के साथ जुड़े रहें।

अब Facebook, Instagram पर ब्लू टिक नहीं होगा फ्री