अब Facebook, Instagram पर ब्लू टिक नहीं होगा फ्री


By Ankita Pandey18, Mar 2023 04:18 PMjagran.com

मेटा ने पेश की नई सुविधा

मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पैड वेरिफिकेशन की सुविधा पेश करेगी।

कहां शुरू हुई सुविधा?

मेटा ने अमेरिका में अपनी सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को वेरिफिकेशंस के लिए भुगतान करने की अनुमति देगी।

कैसे करें वेरिफाई?

मेटा वेरिफिकेशन सेवा यूजर्स को एक सरकारी आईडी का उपयोग करके अपने अकाउंट को वेरिफाई करने के बाद एक ब्लू बैज देगा।

कितनी होगी कीमत?

वेब पर प्रति माह इसका इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 11.99 डॉलर यानी लगभग 990 रुपये देने होंगे। वहीं Apple के iOS सिस्टम और Google पर प्रति माह 14.99 डॉलर यानी लगभग 1,240 रुपये खर्च करने होंगे।

पहले से हो रही थी टेस्टिंग

मेटा ने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि वह फरवरी में ही इस सेवा का परीक्षण कर रही थी। 

ट्विटर ने शुरू की थी परंपरा

सबसे पहले ट्विटर में पैड वेरिफिकेशन की परंपरा को शुरू किया गया।

इन देशों में पहले आई थी सुविधा

संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों के बाजारों में आने से पहले मेटा वेरिफिकेशन को शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू किया गया था।

खत्म होगी फेक वेरिफाई अकाउंट की समस्या

सब्सक्राइबर्स को एक बैज मिलेगा, जो यह दर्शाता है कि उनका अकाउंट एक सरकारी आईडी से वेरिफाई किया गया है। इससे फेक वेरिफाई अकाउंट की समस्या नहीं होगी और सिक्योरिटी बनी रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com के साथ जुड़े रहें।

BSNL Recharge Plan: 6 महीने की वैलिडिटी देता है बीएसएनएल का ये प्लान