मम्‍मी की पुरानी साड़ियों से बनाएं ये जबरदस्‍त चीजें


By Priyam Kumari26, Jan 2025 08:00 AMjagran.com

पुरानी साड़ियों को करें रीयूज

मम्मी के पास कई सारी साड़ियां ऐसी होती हैं, जिन्हें वह पहनकर बोर हो जाती हैं, तो इसे वॉर्डरोब में किसी कोने पर संभालकर रख देती हैं। इसके बाद ये दोबारा इस्तेमाल में नहीं आती है।

पुरानी साड़ियों से बनाएं ये चीजें

अगर आपके घर में भी कुछ ऐसी साड़ियां रखी हैं, तो उन्हें बेकार न समझें। आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप पुरानी साड़ी को रीयूज करके जबरदस्त चीजें बना सकती हैं।

कुर्ती-पैंट सूट

करिश्मा कपूर का ये कुर्ती-पैंट सूट में बहुत क्लासी लग रहा है। इस तरह के सूट को आप अपनी मम्मी की पुरानी साड़ी से बना सकती हैं।

प्लाजो सूट

इन दिनों प्लाजो सूट खूब ट्रेंड में है। अगर आप ऐसे सूट पहनना चाहती हैं, तो आप पुरानी बनारसी साड़ी से बना सकती हैं। यह आपके लुक को शानदार बना देगा।

अनारकली सूट

अगर आप अनारकली सूट पहनना पसंद करती हैं, तो इस मम्मी की पुरानी साड़ी से इस तरह की अनारकली सूट बना सकती हैं।

शरारा सूट

अगर आपके पास बनारसी सिल्क साड़ी रखी है, तो उससे इस तरह का शरारा सूट बना सकती हैं। इसमें आप बहुत खूबसूरत नजर आएंगी।

मल्टीकलर लहंगा

आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से लहंगा सिल सकती हैं। इसके लिए आपको 3-4 सिल्क साड़ियों की जरूरत पड़ेगी।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram