वॉक करते समय रखें इन बातों का ध्यान, मिलेंगे फायदे


By Amrendra Kumar Yadav01, Jan 2024 02:44 PMjagran.com

स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी है वॉक

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए वॉक बहुत जरूरी है, रोजाना थोड़ी देर वॉक करने से शरीर हेल्दी और स्वस्थ रहता है।

रखें इन बातों का ध्यान

वहीं रोजाना वॉक करते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, इन बातों का ध्यान रखकर ज्यादा फायदे मिल सकते हैं।

पानी लेकर टहलें

शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए टहलते वक्त पानी साथ लेकर जाएं, इससे पानी की कमी नहीं होती और एक्टिव रहकर वॉक पूरी कर पाते हैं। हालांकि ज्यादा पानी न पिएं नहीं तो तकलीफ हो सकती है।

बराबर स्पीड से चलें

टहलते समय कई बार लोग तेज चाल से चलते हैं, जिससे जल्दी ही थक जाते हैं, वहीं कुछ लोगों की धीरे चलने की आदत होती है ऐसे में वॉक करने का कोई फायदा नहीं होता, इसलिए टहलते समय स्पीड का ध्यान रखें।

टहलते समय हाथ हिलाते रहें

यह जरूरी है कि टहलते समय हाथों का मूवमेंट होता रहे, इससे पैरों का बैलेंस बना रहता है और स्पीड भी बढ़ती है।

सही पोश्चर में चलें

वॉकिंग करते समय ध्यान रहे कि शरीर का पोश्चर न बिगड़े। कई बार लोग मोबाइल फोन चलाते हुए वॉकिंग करते हैं, यह गलत तरीका है। ऐसे में सही पोश्चर में बिल्कुल सीधे होकर वॉक करें।

मिलता है फायदा

बिल्कुल सीधे पॉश्चर में चलने से शरीर को लाभ मिलता है, इससे गर्दन, पीठ व कंधे सीधे रहते हैं।

स्ट्रेचिंग करें

वाकिंग से पहले स्ट्रेचिंग करनी चाहिए, इससे मसल्स को रिलैक्स मिलता है और किसी भी तरह की चोट से बचे रहते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com