भगवान शिव देवों के देव महादेव हैं। इनकी पूजा करने से भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
भक्तगण भगवान शिव की पूजा करते समय उनके स्वरूप शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं। वहीं, कुछ लोग घर पर शिवलिंग की स्थापना करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी घर पर शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं तो इन नियमों का पालन कर सकते हैं। इससे जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताएंगे।
घर में पारद शिवलिंग रखना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर घर में शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं तो इस शिवलिंग को ही स्थापित करें। इससे घर में खुशहाली आती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
घर में शिवलिंग रखने के बाद नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए और जलाभिषेक करना चाहिए। शिवलिंग की पूजा करने से शिव जी विशेष कृपा प्राप्त होती है।
वहीं, घर में एक से अधिक शिवलिंग रखने की मनाही की जाती है। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शिव परिवार की तस्वीर शिवलिंग को कभी भी अकेला नहीं रखना चाहिए। इसके साथ में शिव परिवार की तस्वीर रखनी चाहिए। इससे शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
शिवलिंग को पूजा स्थान पर ही रखना चाहिए, इसे बेडरूम या किसी अन्य स्थान पर रखने से बचना चाहिए। गलत स्थान पर शिवलिंग रखने से शिव जी नाराज होते हैं।
घर में शिवलिंग रखते हुए इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। धर्म और अध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com