तिजोरी को वास्तु के अनुसार कैसे रखें?


By Farhan Khan01, Aug 2024 07:00 AMjagran.com

वास्तु शास्त्र में चीजों को रखने की दिशा

वास्तु शास्त्र में हर चीजों को रखने के लिए कुछ दिशाएं बताई गई हैं। जिनका इन दिशाओं में रखने से व्यक्ति के घर सुख-समृद्धि आती है।

तिजोरी से जुड़ी वास्तु की दिशा

वास्तु कहता है कि अगर तिजोरी को सही दिशा और सही मुहूर्त में रखा जाए, तो धन में कई गुना वृद्धि हो सकती है। जीवन में कभी आर्थिक संकट नहीं होगा।

इस दिशा में रखें तिजोरी

आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तिजोरी को कैसे और किस दिशा में रखना चाहिए। आइए इस दिशा के बारे में विस्तार से जानें।

तिजोरी का दरवाजा उत्तर की तरफ खुलना चाहिए

तिजोरी को इस व्यवस्था से रखें कि उसका पीछे का हिस्सा दक्षिण की तरह होना चाहिए एवं दरवाजा उत्तर की तरफ खुलना चाहिए।

उत्तर दिशा में न रखें तिजोरी

उत्तर कुबेर की दिशा मानी जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा में यदि आप अपनी तिजोरी रखते हैं, तो ऐसा करना सही नहीं माना जाता है।

दक्षिण दिशा में रखें तिजोरी

माना जाता है कि उत्तर के बजाय दक्षिण दिशा में तिजोरी रखना शुभ होता है। इस दिशा में तिजोरी रखने से घर में बरकत होती है।

तिजोरी रखने वाले कमरे की दिशा

तिजोरी रखने वाले कमरे में भी वास्तु नियमों का ध्यान रखने की जरूरत है। तिजोरी के कमरे के दरवाजे पूर्व या उत्तर दिशा में होने चाहिए।

तिजोरी वाला कमरा कैसा हो?

जिस कमरे में तिजोरी रखी है, उसमें केवल एक ही प्रवेशद्वार होना चाहिए। तिजोरी वाले कमरे का दरवाजा दो किवाड़ों वाला होना शुभ माना जाता है।

तिजोरी को हमेशा दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए। इसके अलावा किसी और दिशा में तिजोरी भूल से भी न रखें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com