मेकअप करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना चेहरा हो जाएगा खराब


By Priyam Kumari23, Dec 2024 03:14 PMjagran.com

मेकअप से आता है निखार

हर महिला खुद को बेहतर और खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा करने से सिर्फ लुक का निखार ही नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है।

इन बातों का रखें ध्यान

लेकिन कई बार हम मेकअप लगाते समय कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिनसे हमारी स्किन खराब हो सकती है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि मेकअप करते वक्त किन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आइए जानते हैं...

नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट से बचें

मेकअप खरीदते वक्त ध्यान रखें कि आप नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट ही खरीदें। क्योंकि कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट आपकी त्वचा के पोर्स को बंद कर सकते हैं।

ठीक ढंग से धोएं चेहरा-हाथ

मेकअप करने से पहले आप चेहरे और हाथ को ठीक ढंग से धोएं, जिससे उन पर किसी भी तरह की गंदगी न रहे। अगर ऐसा नहीं होगा, तो आपको मुंहासे जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, अपना चेहरा ठीक से धोने से मेकअप में फिनिशिंग मिलती है।

मॉइस्चराइजर करें अप्लाई

मेकअप करने से पहले हमेशा चेहरे को मॉइस्चराइजर करना काफी जरूरी होता है। ऐसा करने से आपकी स्किन रूखी और डैमेज नहीं होगी।

मेकअप ब्रश हो साफ

अक्सर महिलाएं जल्दी-जल्दी के चक्कर में मेकअप ब्रश साफ करना भूल जाती हैं। ऐसे में उन्हें कई स्किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मेकअप करने से पहले ध्यान रखें ब्रश अच्छे से साफ हो।

मेकअप साफ करना जरूरी

सोने से पहले मेकअप रोज साफ करना जरूरी है, लेकिन सिर्फ फेस वॉश से साफ करना काफी नहीं है। आपको मेकअप को केवल क्लींजिंग ऑयल से ही साफ करना चाहिए।

फैशन और ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva