अक्सर लोगों को किसी काम के चलते या फिर स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए कहीं जाने के लिए ट्रेन से सफर करना होता है। कहीं घूमने जाना हो या फिर बिजनेस के सिलसिले से कहीं जाना हो, लोगों को सबसे पसंदीदा सफर ट्रेन से ही होता है।
भारतीय रेल दुनिया की सबसे बड़ी रेल है। इसमें लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।
हालांकि भारतीय रेल ने कुछ नियम भी बनाए हैं, रेल से सफर के दौरान इन नियमों को ध्यान रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।
कई बार लोग ट्रेन में सफर के लिए बिना टिकट के यात्रा करते हैं, यह दंडनीय अपराध है। इसके लिए 6 महीन तक की कैद और अधिकतम 1000 रूपये जुर्माना लगाया जा सकता है।
वहीं जुर्माने की न्यूनतम राशि 250 रूपये है और यात्री द्वारा तय की गई दूरी के टिकट की कीमत भी वसूली जाती है।
अगर ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक कराया है तो यात्रा के दौरान कोई पहचान पत्र जरूर रखें, टीटीई के मांगने पर इसे दिखाना अनिवार्य है, नहीं तो टीटीई जुर्माना लगा सकता है।
बिना कारण ही आपातकालीन चेन खींचकर ट्रेन को रोकना एक दंडनीय अपराध है। इसके लिए 1 साल तक की कैद या फिर 1,000 का जुर्माना या फिर दोनों ही झेलने पड़ सकते हैं।
अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर यात्रा कर रहा है तो उसे 6 महीने जेल की सजा और 500 रूपये जुर्माना भरना होगा।
ट्रेन में धूम्रपान की मनाही होती है, ऐसा करने पर 200 रूपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com