चैत्र नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से हो रहा है, इन दिनों में मां दुर्गा के नव रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के दिनों में भक्तगण मां दुर्गा की पूजा करते हैं और व्रत का पालन करते हैं।
नवरात्रि का पर्व नव दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है और 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। नवरात्रि के दिनों में कुछ नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
नवरात्रि के दिनों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इन दिनों में घर और मंदिर की नियमित रूप से सफाई करें।
नवरात्रि के दिनों में जो भी व्रत का पालन करते हैं, उन्हें दिन में नहीं सोना चाहिए, ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है।
इन दिनों में दाढ़ी-बाल नहीं कटाने चाहिए, इसके अलावा नाखून भी नहीं काटने चाहिए। ऐसा करने से नेगेटिविटी आती है।
नवरात्रि के दिनों में सात्विक भोजन ही करना चाहिए, इन दिनों में तामसिक भोजन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इससे मां दुर्गा नाराज होती हैं।
मां दुर्गा की पूजा करते समय उन्हें चुनरी अर्पित करें, इसके साथ ही श्रृंगार की सामग्री भी अर्पित करें। ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों को आशीर्वाद देती हैं।
इन दिनों में संयमित रहना चाहिए और किसी भी प्रकार के नेगेटिव विचार नहीं लाने चाहिए। इस दौरान किसी से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए और न ही किसी को कुछ अपशब्द कहें।
नवरात्रि के दौरान इन नियमों का ध्यान रखना चाहिए, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM