सनातन धर्म में अक्षय तृतीया पर पूजा करने का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपाय करने से धन लाभ होगा?
पंचांग के अनुसार, 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।
पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट से होगी। इसका समापन 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर होगा।
कई उपाय ऐसे होते हैं, जिसे अक्षय तृतीया पर करना शुभ होता है। इसे करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं।
अक्षय तृतीया पर 11 कौड़ी को लाल कपड़े में लपेटकर पूजा स्थल पर रख दें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन प्राप्ति होती है।
इस दिन पूजा करते समय एकाक्षी नारियल अर्पित करें। इसके बाद इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन वाले स्थान पर रख दें। इससे पैसे का आवागमन बना रहता है।
अक्षय तृतीया पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को मिट्टी का घड़ा, दही, दूध, चावल, सत्तू, खीर, श्रृंगार का सामान आदि चीजों का दान करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
अक्षय तृतीया पर इन उपायों को करने से साधक की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इसके साथ ही, कार्य में आने वाली बाधाएं भी दूर होने लगती हैं।
धन के लिए उपाय करने के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ