पसीने की गंदी बदबू से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय


By Farhan Khan06, May 2025 05:14 PMjagran.com

बॉडी से पसीना आना

गर्मी के मौसम में पसीना आना सामान्य है, लेकिन यदि पसीने से बदबू आ रही है, तो यह एक परेशानी वाली बात है। इससे बैक्टीरियल इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है।

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के उपाय  

आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जो आपको पसीने की गंदी बदबू से छुटकारा दिला सकते हैं। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।  

पसीना आने वाली जगह पर नींबू रगड़ें

पसीने की बदबू दूर भगाने में नींबू रामबाण साबित हो सकता है। इसमें साइट्रिक एसिड पाया जाता है। इसके लिए पसीने वाली जगह पर नींबू रगड़ लें और 10 मिनट बाद नहा लें।

पसीने वाली जगह पर फिटकरी का उपयोग करें

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि पसीने वाली जगह पर फिटकरी रगड़ने से पसीने की गंदी बदबू से छुटकारा मिल सकता है। इसमें एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं।

टी ट्री ऑयल होता है बेस्ट

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टी ट्री ऑयल भी पसीने की गंदी बदबू दूर भगा सकता है। इसमें एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इस पसीने वाली जगह पर लगाएं।

सेंधा नमक के पानी से नहाएं

पसीने की गंदी बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप सेंधा नमक के पानी से नहा सकते हैं। सेंधा नमक में बैक्टीरियल इंफेक्शन को खत्म करने की पावर होती है।

एलोवेरा का इस्तेमाल करें

एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। ऐसे में रात में पसीने वाली जगह पर एलोवेरा लगाएं और सुबह में नहा लें। इससे समस्या दूर हो जाएगी।  

नींबू और बेकिंग सोडा लगाएं

आप नींबू और बेकिंग सोडे से बने पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें प्राकृतिक डिओडोरेंट है, जो बैक्टीरिया का खात्मा करता है। इस पेस्ट को पसीने वाली जगह पर लगाएं।  

पसीने की गंदी बदबू से छुटकारा पाने के लिए ये 5 उपाय अपनाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com